Loading Events
img
img

This event is over. See upcoming events

Sun 31 Jul 2022

8:30 PM - 9:30 PM (America/Argentina/Ushuaia)

पुस्तक विमोचन और परिचर्चा

भारतीय ज्ञान परम्परा के विस्तार और प्रसार में भारतीय भाषाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने मंच से हम भारतीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का प्रयास यदा-कदा करते भी आए हैं। उन्हीं प्रयासों और कार्यक्रमों की शृंखला में इंडिका यूएसए की अगली परस्तुत्ति में हम पुस्तक विमोचन और परिचर्चा ले कर आपके समक्ष आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम में हम इंडिका से जुड़े लेखक डाक्टर मनीष श्रीवास्तव की पुस्तक शृंखला ‘क्रांतिदूत’ के विमोचन, और पुस्तक तथा हिंदी साहित्य से जुड़े कुछ आयामों पर बात-चीत करेंगे। क्रांतिदूत शृंखला के तीन भाग झांसी फाइल्स, काशी और मित्रमेला पाठकों के समक्ष आ चुकी हैं और काफी सराही जा रही है।

Speakers
speaker

Dr. Manish Shrivastava

डॉ. मनीष श्रीवास्तव जिनकी जन्मभूमि झांसी रही है, एक फार्मास्यूटिकल कम्पनी में तीस साल तक कार्य करने के बाद, अब इंडोनेशिया में रहकर पूर्ण रूप से अपने लेखन व्यस्त हैं। उनके दो उपन्यास, रूही- एक पहेली और मैं मुन्ना हूँ प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में वो 10 पुस्तकों की श्रृंखला क्रांतिदूत पर कार्य कर रहे हैं। क्रांतिदूत शृंखला के तीन भाग झांसी फाइल्स, काशी और मित्रमेला पाठकों के समक्ष आ चुकी हैं और काफी सराही जा रही है।

speaker

Anand

आनन्द मार्केटिंग एवं मीडिया से स्नातकोत्तर की पढ़ाई के बाद डाटा एनालिटिक्स में काम करते हैं। मार्केट एवं सोशल रिसर्च के अपने काम के अलावा अपने शौक की वजह से भी वो भारत भर में भ्रमण कर रहे होते हैं और कहते हैं कि वो यात्री हैं, पर्यटक नहीं हैं। संयुक्त परिवार में पले-बढ़े आनंद अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं। शिक्षा को जीवन पर्यंत चलने वाली यात्रा मानने वाले आनंद उपशास्त्री हैं तो आजकल संस्कृत से स्नातक के छात्र हैं।

speaker

Satish

वर्तमान में कैलिफ़ोर्निया निवासी सतीश उद्यमी और कवि हैं।