This event is over. See upcoming events
8:30 PM - 9:30 PM (America/Argentina/Ushuaia)
SPEAKERS
भारतीय ज्ञान परम्परा के विस्तार और प्रसार में भारतीय भाषाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने मंच से हम भारतीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का प्रयास यदा-कदा करते भी आए हैं। उन्हीं प्रयासों और कार्यक्रमों की शृंखला में इंडिका यूएसए की अगली परस्तुत्ति में हम पुस्तक विमोचन और परिचर्चा ले कर आपके समक्ष आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में हम इंडिका से जुड़े लेखक डाक्टर मनीष श्रीवास्तव की पुस्तक शृंखला ‘क्रांतिदूत’ के विमोचन, और पुस्तक तथा हिंदी साहित्य से जुड़े कुछ आयामों पर बात-चीत करेंगे। क्रांतिदूत शृंखला के तीन भाग झांसी फाइल्स, काशी और मित्रमेला पाठकों के समक्ष आ चुकी हैं और काफी सराही जा रही है।