

This event is over. See upcoming events
Sun
31
Jul
2022
8:30 PM - 9:30 PM (America/Argentina/Ushuaia)
पुस्तक विमोचन और परिचर्चा
SPEAKERS
भारतीय ज्ञान परम्परा के विस्तार और प्रसार में भारतीय भाषाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने मंच से हम भारतीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का प्रयास यदा-कदा करते भी आए हैं। उन्हीं प्रयासों और कार्यक्रमों की शृंखला में इंडिका यूएसए की अगली परस्तुत्ति में हम पुस्तक विमोचन और परिचर्चा ले कर आपके समक्ष आ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में हम इंडिका से जुड़े लेखक डाक्टर मनीष श्रीवास्तव की पुस्तक शृंखला ‘क्रांतिदूत’ के विमोचन, और पुस्तक तथा हिंदी साहित्य से जुड़े कुछ आयामों पर बात-चीत करेंगे। क्रांतिदूत शृंखला के तीन भाग झांसी फाइल्स, काशी और मित्रमेला पाठकों के समक्ष आ चुकी हैं और काफी सराही जा रही है।