Dr Nilam Yadav is presently working as a Faculty of Sanskrit at Rajkiya Balika Inter College, Unnao, in Uttar Pradesh, India. Hailing from a modest rural family in the Banda district of Uttar Pradesh, she completed her PhD at Jawaharlal Nehru University (JNU) under the guidance of Professor Santosh Kumar Shukla. She is the author of the book धर्मशास्त्रीय न्यायिक-प्रक्रिया: वर्तमान संदर्भ में एक तुलनात्मक अध्ययन (which can be roughly translated as The Judicial Process in Dharmaśāstra-s: A Comparative Study in the Contemporary Context) which was published in 2014 by Chaukhambha Orientalia and she has published over 5 research papers on related topics. As a Faculty, she is engaged not just in teaching Sanskrit to students in the age group of 16-18 but is also engaged in research and in the generation of interest in the Sanskrit language and its literature.
डॉ. नीलम यादव, वर्तमान समय में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, उन्नाव (उत्तरप्रदेश) में प्रवक्ता (संस्कृत) के पद पर कार्यरत हैं । आपका जन्म उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के अत्यन्त ही साधारण ग्रामीण परिवार में हुआ । स्नातक की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज से ग्रहण करने के पश्चात् परास्नातक की शिक्षा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ । अध्ययन करते समय ही धर्मशास्त्र में रुचि होने के कारण और प्रो. संतोष कुमार शुक्ल महोदय की प्रेरणा से “धर्मशास्त्रीय न्यायिक-प्रक्रिया : वर्तमान संदर्भ में एक तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर शोध कार्य किया । यह शोध कार्य चौखम्भा ओरियाण्टालिया, नई दिल्ली से २०१४ में प्रकाशित हो चुका है । धर्मशास्त्रीय विषयों पर ५ से अधिक शोध निबंध प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं । संस्कृत की शिक्षिका के रूप में प्रारम्भिक स्तर से ही छात्राओं को संस्कृत सिखाने के साथ ही संस्कृत भाषा और साहित्य में रुचि उत्पन्न करने और शोध कार्यों में संलग्न हैं ।